राजाभोज एयरपोर्ट की पुरानी टर्मिनल बिल्डिंग में बना कार्गो कॉम्प्लेक्स 10 फरवरी से शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री कमलनाथ इसका शुभारंभ करेंगे। इसके शुरू होने के बाद राजधानी और आसपास के जिलों में होने वाली फल-सब्जी और मसालों को यहां से दिल्ली, मुंबई, रायपुर, पुणे जैसे शहरों में कम समय में भेजा जा सकेगा। भोपाल से सवा घंटे में दिल्ली और मुंबई फल-सब्जी-दवाएं पहुंच जाएंगी।
यह जानकारी शुक्रवार को एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम ने प्रमुख सचिव विमानन अनिरुद्ध मुखर्जी को दी। प्रमुख सचिव कार्गों काॅम्प्लेक्स की तैयारियों का जायजा लेने यहां पहुंचे। उन्होंने कार्गो कॉम्प्लेक्स के बाहर पार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाएं देखी।
यह जानकारी शुक्रवार को एयरपोर्ट डायरेक्टर अनिल विक्रम ने प्रमुख सचिव विमानन अनिरुद्ध मुखर्जी को दी। प्रमुख सचिव कार्गों काॅम्प्लेक्स की तैयारियों का जायजा लेने यहां पहुंचे। उन्होंने कार्गो कॉम्प्लेक्स के बाहर पार्किंग समेत अन्य व्यवस्थाएं देखी।